संदेश

जनवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नई-नई परिभाषाएँ गढ़ता धर्म और उसमे से निकलती बदबूदार गंध

न केवल भारत बल्कि दुनिया भर में सबसे ज़्यादा विवादित शब्द है ' धर्म ' . एक समय में कहा जाता था कि ' धर्म ' हर तरह के तर्क से परे है.  यह भी माना जाता रहा कि ' इति धारयेति ' माने जिसे स्वेच्छा से धारण किया जाए वही ' धर्म ' है. अब जैसा कि होता रहा है ' जब किसी चीज या सोच में समय के अनुसार बदलाव न किया जाए वह सड़ने लगती है ', धर्म के साथ भी ऐसा हुआ. ' इति धारयेति ' से एक कदम आगे बढ़कर धर्म ' इति निर्वहति ' यानी जिसका निर्वहन किया जाए , हो गया. जिसे व्यक्ति स्वेच्छा से धारण करता था वही उसे अब दबाव में आकर ढोने को विवश हो गया. आज की भारतीय राजनीति में यही दबाव दिखने लगा है. धर्म जिसे कभी सभी तर्कों से परे माना जाता था , में तर्क घुलने लगा है. जैसे-जैसे तर्क घुले वैसे-वैसे इसमें छिपी बदबूदार गंध बाहर आने लगी. सदियों पुरानी इस बनावट में हाशिये पर जीवन जी रहे समूह के लिए ' ठेंगा ' उघड़ कर साफ़ दिखने लगा है. दलित , अल्पसंख्यक , महिला , कथित अछूत और पिछड़ा वर्ग सभी को धर्म में अपनी जगह शून्य नज़र आने लगी है. तर्क ने कथित धर्मगु

ये यूपी है, उम्मीदों पर खरी न उतरने वाली सियासत को लात मारकर भगा देना इसकी फितरत है...

तारीख 3 दिसंबर 2018 , जगह बुलंदशहर का स्याना थाना क्षेत्र. दोपहर में तकरीबन 10-11 बजे महाव गांव के एक रेलवे क्रासिंग के पास भीड़ जमा हुई और प्रदर्शन करने लगी. भीड़ के प्रदर्शन का कारण था , पास के जंगल में लगभग 50 गायों के शव का मिलना.  अंदाज़ा लगाया गया कि एक खास संप्रदाय के लोगों ने गोकशी की है और गौ का अपमान कर हिन्दू आस्था को ठेस पहुंचाई है. भीड़ को हिंसक होते देखकर स्याना थाने के SHO यानी स्टेशन हाउस ऑफिसर सुबोध कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ भीड़ को शांत करने पहुंचे. भीड़ पहले से ज़्यादा आक्रामक हो गई और फिर वो हुआ जो प्रदेश की सत्ता पर बैठे योगी आदित्यनाथ की कानून व्यवस्था की कलई खोल गया. भीड़ ने सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी. वायरल वीडियो में जो चेहरा सामने आया वह बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज का था , जिसपर यह मामला दर्ज किया गया कि वही सुबोध कुमार सिंह का हत्यारा है. इस हिंसक भीड़ में एक और व्यक्ति की जान गई जिसका नाम था ‘ सुमित कुमार ’ . मामले को तूल पकड़ते देख योगी शासन-प्रशासन हरकत में आई और तुरंत आदेश जारी हुआ.   आदेश सुबोध कुमार सिंह या सुमित कुमार की मौत की जाँच के बज