संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Freedom Of Bleeding

गुजरात मॉडल जिसे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के उस बयान के साथ पढ़ा जाना चाहिए जिसमे सबरीमाला मंदिर में रजस्वला स्त्रियों के प्रवेश पर कहा था कि क्या सेनेटरी नैपकिन के साथ भगवान/दोस्त के घर पर जाना सही है? उस वक़्त स्मृति जी गुजरात से राज्यसभा सांसद थीं। वही गुजरात जिसके भुज में एक कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों के अंडरवियर उतरवाकर उसमे रजस्वला के रक्त जांचे गए जिससे पता चले कि पीरियड होने की स्थिति में किसने रसोई और मंदिर में प्रवेश करने की हिमाकत की! वही देश जिसके प्रधानमंत्री  ने बढ़ चढ़ कर 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान का ड्रामा किया उसी प्रधानमंत्री के गृह राज्य में लड़कियों की अंडरवियर का खून चेक किया गया। जी वही अंडरवियर जिसके खाकी कह भर देने से बीजेपी की एक लोकसभा प्रत्याशी ने रामपुर में रो-रोकर संवेदनाएं हासिल करने की कोशिश की थी, हालाँकि नाकाम रहीं थीं। वही देश जहाँ 'कामाख्या देवी' के रक्तरंजित कपड़ों को सिर माथे लगाने का पाखंड रचा जाता है। यह वही देश है जहाँ सेनेटरी पैड पर बनी फिल्म 'पैडमैन' करोड़ों का बिजनेस करती है, लेकिन दुकान पर आज भी सेनेटरी पै

नोटोरियस पोहे का अप्रूवल

सुन भाई! वो दिखी कि नहीं? कमलेश से सुजीत से पूछा तो जवाब मिला 'नहीं यार! आने को तो बोली थी पर जाने क्यों नहीं आई'. चंचल का इंतजार करते एक घंटे से ऊपर हो गए थे. कमलेश, सुजीत और चंचल गहरे दोस्त हैं .. सुजीत और चंचल की दोस्ती में प्रेम की कोंपलें भी फूटने लगीं हैं. आज तीनों ने बसंत कार्निवाल जाने का प्लान बनाया है. जब इंतजार करते दो घंटे से ज़्यादा बीत गए तो झुंझलाते हुए सुजीत ने कमलेश से चंचल को फोन करने को कहा. सुजीत के झुंझलाहट के शोले तब और ज़्यादा भड़क गए जब पता चला कि जनाब के मित्र महोदय अपना फोन जल्दी-जल्दी में घर छोड़ आए हैं. सुजीत ने अपने फोन से ट्राय किया तो चंचल का नंबर बंद आया. अब गुस्से की जगह चिंता ने ले ली. क्या किया जाए, चंचल के घर जा भी नहीं सकते, नहीं तो आन्टी जी के नोटोरियस पोहे खाने पड़ेंगे! और दुनिया भर के सवाल-जवाब में उलझा देंगी सो अलग.. क्या किया जाय - क्या किया जाय.. खैर, चंचल की चिंता आंटी जी के पोहों पर हावी हो गई.. दोनों चंचल के घर पहुंचे तो देखते हैं कि बाहर लॉन में बसंत छाया हुआ है. वहां मौजूद सभी लोग सरसों के फूल हुए पड़े हैं. सजावट में