संदेश

मार्च, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मैं डरती हूँ

मैं डरती हूँ मैं डरती हूँ घर के छूट जाने से वैसे तो छोड़ा है कई बार घर को इससे पहले कभी पढ़ाई तो कभी करिअर के लिए लेकिन इस बार बात घर छोड़ने की नहीं छूटने की है इस बार घर छूट रहा है क्योंकि मिल गया है अल्टीमेटम आएगा तुम्हें कोई अपने घर ले जाने के लिए मैं डरती हूँ याद आ रहा है जब घर रहने के दौरान जाती थी बाज़ार कहीं दिख गए बड़े भाई को कर लेती फोन और हक़ से मांग लेती पचास रुपये,  अगर घर छूट गया और अगली बार जब घर आऊंगी ऐसे ही बाज़ार में भइया के दिखने पर उनसे पचास रुपए मांग लिए तो डरती हूँ कि वह क्या सोचेंगे! कहीं उन्हें यह न लगे कि उनकी लाडली बहन गुजर रही है आर्थिक तंगी से! मैं डरती हूँ मैं डरती हूँ जब मम्मी-डैडी के बीच हो जाती है कभी कहासुनी तो मैं हक़ से कह दिया करती हूं  चुप हो जाओ दोनों! कैसे बिताए दोनों ने पचास साल एक साथ जवाब में दोनों का कहना कि इसी लिए तो निभी हमारी😊 फिर शर्मा कर मां का नज़रे झुका लेना और डैडी का कन्नी काट कर वहां से हट जाना मैं डरती हूँ कि अगली बार जब दोनों में होगी कहासुनी तो कैसे निभा पाऊँगी मैं अपना फर्ज़ उन्हें चुप करा