फ़र्क और मेरी गहरी फ़िक्र

मिस म्यांमार Thuzar Wint Lwin, अपने देश के लिए सच्चे मायनों में समर्पित। जिसने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अंतिम इक्कीस में पहुंच कर खुद बखुद क्विट कर लिया। अपने साथ वह यह पोस्टर लाईं थीं, और दुनिया भर से आग्रह किया कि वे उनके देश के लिए प्रार्थना करें।



थूज़र विंट ल्विन ने 16 मई को दुनिया भर से मिलिट्री जुंटा के खिलाफ बोलने का आग्रह किया, जिसके सुरक्षा बलों ने 1 फरवरी को तख्तापलट कर सत्ता हथिया लिया और तबसे अब तक (16 मई तक) तमाम प्रदर्शनकारियों की हत्या कर डाला था।

मिस म्यांमार ने एक वीडियो सन्देश में कहा "हमारे लोग मर रहे हैं और हर दिन सेना उनपर गोली बरसा रही है"। उन्होंने कहा, "मैं सभी से म्यांमार के बारे में बोलने का आग्रह करना चाहूंगी। तख्तापलट के बाद से मिस यूनिवर्स म्यांमार के रूप में, मैं जितना कर सकती हूं, कर रही हूं, बोल रही हूं"।

थूजर विंट ल्विन म्यांमार की दर्जनों हस्तियों, अभिनेताओं, सोशल मीडिया प्रभावितों और खेल के लोगों में से हैं, जिन्होंने तख्तापलट का विरोध किया है। 

आज जब ओलंपिक में किसानों के बच्चों ने अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज़ कराई है, मुझे उनमें थूजर जितनी बहादुरी नहीं दिखाई दे रही है। हालांकि मुझे उनकी मेहनत और दृढ़ निश्चय से जरा भी इन्कार नहीं, लेकिन विश्व पटल पर किसान आंदोलन जैसे मसलों पर उनका ख़ामोश रहना खटक रहा है।

मीडिया के जरिए पूरी दुनिया की नज़र जब इन खिलाड़ियों के पोडियम से लेकर घर की पॉटी तक पर है, मुझे लगता है कि अपनी बात रखने का मौका भी था और दस्तूर भी। वरना तो ये खिलाड़ी किसान परिवार से हो सकते हैं मगर उन परिवारों से नहीं जो पिछले आठ महीनों से सर्दी, गर्मी बरसात सहते हुए दिल्ली सीमा पर बैठे हैं और जो किसान संसद में हिस्सा ले रहे हैं।

https://www.theguardian.com/global-development/2021/may/19/pray-for-myanmar-miss-universe-pageant-gets-political-thuzar-wint-lwin

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

'विश्व पुस्तक दिवस' आज, क्यों मनाते हैं किताबों का यह दिन? जानें

बाल दिवस पर विशेष - "हिन्दू-मुसलमान एकता की जय"!

निज़ाम, आवाम और भीड़ का किस्सा..